उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार एक्शन मोड में रहकर मिशन क्लीन पर काम कर रही है. इसी मिशन क्लीन के दौरान योगी सरकार के मंत्री के ऑफिस से देसी शराब की बोतल बरामद हुई है. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल के विधानसभा स्थित कमरा नंबर 62 में यह बोतल मिली है. इस घटना पर बघेल ने पूर्व अखिलेश सरकार पर सीधा हमला बोला है.
मिली अखिलेश की तस्वीर
दरअसल कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल अपने दफ्तर की सफाई करवा रहे थे. उसी दौरान विजिटिंग रूम में रखी टेबल की दराज में शराब की एक बोतल मिली. शराब की बोतल के पास ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर भी रखी हुई थी. शराब की बोतल मिलने के बाद वहां हड़कंप मच गया. टेबल में शराब की बोतल मिलने पर मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा, उन्हें यह शराब की बोतल पिछली सरकार से विरासत में मिली है.
बताया पिछली सरकार की लापरवाही
मंत्री बघेल ने आगे कहा, मुख्यमंत्री के आदेश पर पहला सप्ताह सफाई अभियान चल रहा है. एस.पी. सिंह बोले, सरकारी दफ्तरों में शराब की बोतल मिलना पिछली सरकार की बहुत बड़ी लापरवाही दर्शाती है. यह बिल्कुल अनैतिक है. बताते चलें कि एस.पी. सिंह बघेल योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री है. उनके पास पशुधन, लघु सिंचाई और मत्स्य विभाग है.