उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में पुलिस ने बैंक से नकली नोट बदलने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास से पुलिस ने 500 के 8 नोट बरामद किए हैं, जिनमें से 6 नोट नकली थे.
मामला मिर्ज़ापुर के अमानगंज इलाके का है. जहां रहने वाला शानू खान पंजाब नेशनल बैंक में नोट बदलने के लिए लाइन में लगा हुआ था. जब उसका नंबर आया तो वह नोट बदलने काउंटर पर पंहुचा. बैंक के कर्मचारियों को उस युवक के नोट देखकर शक हुआ. उन्होंने नोटों की जांच की तो पाया कि पांच सौ के छः नोट नकली थे.
इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक युवक नकली नोट बदलने की फ़िराक में था. लेकिन बैंक कर्मचारियों की सतर्कता की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.