यूपी के नोएडा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है. नोएडा के सेक्टर-71 में एक ढाबे पर कहासुनी होने के बाद वहां काम करने वाले एक शख्स ने एक युवक को चाकू मार दी. वहां पास में मौजूद एक शख्स उसे बचाने की बजाए उसका मोबाइल ही लेकर भाग गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, युवक एक ढाबे में खाना खाने गया था. वहां छोटी सी बात पर ढाबे में काम करने वाले के साथ कहासुनी हो गई. मामूली कहासुनी से नाराज ढाबे पर काम करने वाले युवक ने चाकू मारकर फरार हो गया. वहां मौजूद एक शख्स मदद की बजाय पीडित का मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया. जब ये वारदात हुई वहां कई लोग मौजूद थे. लेकिन मदद के लिए कोई सामने नहीं आया.
एक चश्मदीद के मुताबिक, चाकू लगने के बाद जख्मी शख्स वहीं गिर गई. उसकी मदद के बजाए पास में खड़ा शख्स उसका मोबाइल उठाकर भाग गया. मृतक की पहचान राहुल के तौर पर हुई है. आरोप है कि ढाबे पर ही काम करने वाले एक युवक ने ही चाकू से गोद कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज से कई सबूत मिले हैं.