राजधानी दिल्ली के गीता कालोनी इलाके में एक युवक ने युवती को गोली मार खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं युवती की इलाज के लिए जाते हुए मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
8 दिन पहले हुई थी युवती की शादी
जानकारी के मुताबिक युवती की 8 दिन पहले ही शादी हुई थी. पड़ोसियों के मुताबिक घटना के वक्त युवती अपने घर के बाहर खड़ी थी. उसका नाम नेहा बताया जा रहा है. युवके ने उसे गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हमलावर युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पहली नजर में मामला प्रेम प्रसंग का
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुच गए हैं. जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. नेहा पास ही के इलाके में रहती है. उसके परिजनों को सुचना दे दी गई है. वे लोग मौके पर पहुच रहे हैं.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया दोनों का शव
पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इसके बाद स्थानीय लोगों के बयान लेने के साथ पुलिस आगे की तफ्तीश में जुट गई है.