दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित सिटी स्क्वायर मॉल में तीसरी मंजिल से कूदकर एक लड़की ने खुदकुशी कर लिया. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें लड़की ने खुद को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू दी है.
जानकारी के मुताबिक, राजौरी गार्डन के सिटी स्क्वायर मॉल से मंगलवार शाम अचानक एक लड़की ने तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतिका की पहचान तिलक नगर की शिवांगी के रूप में हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सुसाइड नोट मिला.
मृतिका ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट को एक डस्टबिन में फेंक दिया था. उसने अपने कदम के लिए खुद को और परिवारवालों को जिम्मेदार ठहराया है. उसने लिखा है कि कुछ गलतियां की, जिससे घरवाले परेशान हो गए और गुस्से में थे. इसलिए ये कदम उठाया. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है.