उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आयोजित एक शादी समारोह में की गई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
मामला बागपत के बिनोली थाना क्षेत्र का है. जहां झोदी गांव से होकर एक बारात गुजर रही थी. सभी बाराती मस्ती में चूर होकर नाच रहे थे. तभी किसी बाराती ने खुशी जाहिर करने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक गोली वहां मौजूद 16 वर्षीय युवती कोमल को जा लगी.
लड़की को गोली लगते ही बारात में खलबली मच गई. 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली घायल कोमल को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने बारात में गोलीबारी करने के आरोपी मनीष कुमार की पहचान कर ली है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वारदात के बाद ही वह फरार हो गया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
बिनोली थाने के प्रभारी इंसपेक्टर नरेश चंद ने बताया कि घटना बीती शाम तब घटित हुई जब बारात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव की एक गली से होकर गुजर रही थी. आरोपी की तलाश जारी है.
उधर, शामली जिले के कैराना शहर में भी एक शादी समारोह के दौरान बीती रात 25 वर्षीय अर्जुन को एक महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ गया. आरोपी ने अर्जुन को चाकू मारकर घायल कर दिया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.