झारखंड की राजधानी रांची में एक इंजीनियर की बैचलर पार्टी के दौरान एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक पार्टी में नाच रही एक बार गर्ल से जा टकराया था, इसी बात पर विवाद हो गया और वहां मौजूद तीन डॉक्टरों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात रांची के होटल राज रेजीडेंसी में हुई. स्थानीय हरमू कॉलोनी निवासी मिथीलेश कुमार यादव मर्चेंट नेवी में इंजीनियर है. बीती रात उसने एक बैचलर पार्टी आयोजित की थी. इस पार्टी में नाचने के लिए तीन बार बालाओं को बुलाया गया था. पार्टी के दौरान मुकेश पांडेय नामक युवक नशे में एक बार गर्ल से टकरा गया.
इसी बात पर वहां मौजूद एक डॉक्टर ने मुकेश रोकने की कोशिश की तो मुकेश ने उसे धक्का दे दिया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर के दोस्त डॉ. सचिन, डॉ. अरुण और बब्बन सहित दस-बारह युवक पांडेय पर टूट पड़े और उसकी जमकर पिटाई की गई. इसके बाद मुकेश पांडेय वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा. बावजूद इसके पार्टी बदस्तूर चलती रही.
जब कुछ देर बाद भी मुकेश पांडेय को होश नहीं आया तो वहां खलबली मच गई. इसके बाद उसे ऑर्किड अस्पताल ले जाने की बात हुई. लेकिन एक डॉक्टर ने कहा कि वहां जाते ही पुलिस को उसकी पिटाई का पता चल जायेगा. तय हुआ कि उसे होटल में ही सुला दिया जाए. बाद मुकेश को रातू रोड के होटल अर्श ले जाया गया. सुबह भी जब उसे होश नहीं आया तो उसे रातू रोड के सिटी अस्पताल में ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बाद में पुलिस ने मुकेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने संकेत दिए हैं कि प्रथम दृष्टया मृतक मुकेश पांडेय के सिर पर कोई भारी चीज मारी गई है या फिर उसका सिर दीवार पर मारा गया है. फिलहाल मृतक के दोस्त शोभित सेन के बयान को आधार बनाकर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.