मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवक ने स्थानीय मंदिर में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके हाथ पर मेहंदी से एक सुसाइड नोट लिखा पाया गया, जिसमें उसने मंदिर के मुख्य पुजारी को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए इंसाफ की गुहार की गई है.
जानकारी के मुताबिक, बड़ा गणपति क्षेत्र के लाल मंदिर में गजेंद्र शर्मा ने सोमवार रात फांसी लगाकर जान दे दी. नरसिंहपुर जिले का रहने वाला गजेंद्र पिछले डेढ़ साल से मंदिर के मुख्य पुजारी गोपालदास के मार्गदर्शन में धार्मिक कर्मकांड सीख रहा था.
पुलिस ने बताया कि गजेंद्र की कथित खुदकुशी का पता मंगलवार सुबह चला, जब कुछ लोग मंदिर पहुंचे. इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूलती शर्मा की लाश बरामद की. युवक के बाएं हाथ पर लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार गोपालदास है. उसे न्याय चाहिए.
उप-निरीक्षक ने कहा कि पुलिस मामले में जल्दबाजी में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती. इसलिए वह कुछ बातों की तस्दीक करने की कोशिश कर रही है. युवक की कथित खुदकुशी के मामले में लाल मंदिर के मुख्य पुजारी से जल्द ही पूछताछ की जाएगी.