scorecardresearch
 

काले जादू के शक में भाभी की हत्या

त्रिपुरा में एक महिला (25) की जादू-टोना करने के शक में हत्या कर दी गई. संजया मुंडा नाम की इस महिला की हत्या उसके रिश्तेदार कार्तिक मुंडा (23) ने की. महिला आरोपी की भाभी थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
त्रिपुरा में एक महिला की जादू-टोना करने के शक में हत्या कर दी गई.
त्रिपुरा में एक महिला की जादू-टोना करने के शक में हत्या कर दी गई.

त्रिपुरा में एक महिला (25) की जादू-टोना करने के शक में हत्या कर दी गई. संजया मुंडा नाम की इस महिला की हत्या उसके रिश्तेदार कार्तिक मुंडा (23) ने की. महिला आरोपी की भाभी थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कार्तिक का एक साल का बेटा अरब कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था. सोमवार रात उसकी मौत हो गई. कार्तिक को शक हुआ कि उसकी भाभी संजया के काले जादू की वजह से उसकी मौत हुई है. इसलिए उसने संजया की हत्या कर दी.'

संजया के पति के बयान पर पुलिस ने कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है. संजया का पति कार्तिक का बड़ा भाई है. महिलाओं को डायन बताकर उन पर जुल्म करने की वारदात असम, त्रिपुरा और पूर्वोत्तर के अन्य क्षेत्रों में आज भी जारी हैं. विधानसभा ने इसे रोकने के लिए कानून पारित किया है.

Advertisement
Advertisement