उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले का निवासी एक युवक सऊदी अरब जाने के बाद लापता हो गया. युवक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में रिपोर्ट कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मामला सहारनपुर के देवबंद का है. अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिह ने बताया कि देवबंद के मोहल्ला खानकाह निवासी मो. रईस ने कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के ग्राम सापला खत्री के दो युवकों ने वीजा के एक लाख रुपये लेकर उसके पुत्र दानिश को सऊदी अरब एल्मुनियम में काम करने के लिये भेजा था.
पीडित परिवार का आरोप है कि दानिश सही सलामत हालत में काम करने सऊदी अरब गया था. नौ महीने बीत जाने के बाद भी दानिश के परिवार को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है और न ही उससे कोई संपर्क हो पा रहा है.
दानिश के पिता रईस का कहना है कि जब-जब उन्होंने वीजा दिलाने वाले दोनों लोगों से दानिश के बारे में बात की, तो दोनों ने टाल मटोल कर दिया. रईस का कहना था कि दोनों युवकों ने धोखाधडी करके उससे एक लाख रुपये हड़प लिए हैं और उसके पुत्र को गायब कर दिया है.
पुलिस ने रईस की तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस दानिश को वीजा दिलाने वाले दोनों व्यक्तियों से पूछताछ भी करेगी.