दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में बदमाशों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक पर हमला उस वक्त किया गया जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था. बदमाश एक कार में सवार होकर आए थे. वारदात के बाद वे मौके से फरार हो गए.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की है. जहां महेंद्रपुरी कालोनी में एक युवक अपने परिवार के साथ रहता है. बीती रात वह अपने घर के बाहर खड़ा था. तभी एक स्कार्पियो कार में सवार होकर हथियारों से लैस पांच छः बदमाश वहां पहुंच गए.
बदमाशों ने 28 वर्षीय युवक को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान युवक की मां अपने बेटे को बचाने के लिए वहां पहुंची तो बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर डाली. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.
बदमाशो ने हमले के दौरान कई राउंड फायर किए. मृतक युवक की मां को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात के बाद आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. आशंका जताई जा रही है कि इस खूनी वारदात को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले जांच कर रही है. मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.