राजस्थान के भरतपुर जिले में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका हुआ मिला. युवक ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गई इस बात का अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मामला भरतपुर के नदबई थाना इलाके का है. बुधवार को राहगीरों ने पुलिस को खबर दी कि सड़क के किनारे एक पेड़ पर किसी युवक की लाश लटकी हुई है.
नदबई थाने के थानाधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. वहां जाकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामे के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने शिनाख्त की कार्रवाई की तो मृतक की पहचान 25 वर्षीय विक्रम खटीक के रूप में की गई. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.