उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला बदायूं के बिसौली थानाक्षेत्र का है. जहां दिसौलीगंज गांव में सुबह के वक्त ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटकी हुई है. मृतक की पहचान गांव के ही 25 वर्षीय वीरेश के रूप में हुई.
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वीरेश के परिवार वालों ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीरेश का शव पेड़ से लटका हुआ था. परिवार वालों ने आरोप लगाया कि भूमि विवाद के चलते उसकी हत्या की गई और उसके बाद शव को पेड़ पर लटकाया गया है.
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.