दिल्ली में निर्भयाकांड जैसी एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने के बाद उसे सड़क पर लाकर सरेआम पीटा गया. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि घटना के दौरान सड़क पर जमा सैंकड़ों लोग तमाशबीन बना रहे.
मामला दिल्ली के मालवीय नगर इलाके का है. जहां पर्यावरण कॉम्पलेक्स में युवती अपने परिवार के साथ रहती है. उसका भाई प्रकाश चौहान पंचशील विहार में अपने परिवार के साथ रहता है. प्रकाश को भूमाफियाओं ने फर्जी फ्लैट के मामले में फंसा दिया था. जिसकी वजह से वह जेल में है. अब भूमाफिया उनकी इमारत पर कब्जा करना चाहते थे. माफियाओं ने कई बार प्रकाश की पत्नी को धमकी भी दी है.
युवती भाई के घर भाभी और बच्चों की देखभाल के लिए चली जाती थी. पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि 25 दिसम्बर की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अपने भाई-भाभी के घर पर गई थी. उसकी भाभी बच्चों को लेकर कहीं गई थी. इसी बीच युवती छत पर केबल ठीक करने गई. घर के बाहर से ताला लगा था. तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और घर का ताला तोडऩे की कोशिश करने लगे.
उन्हें देखकर युवती ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया और उसे अंदर ले गए. उसे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया. इसी दौरान उसके सिर पर भारी चीज से वार किया गया. जिससे वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो वह फर्श पर पड़ी थी. इस बीच आरोपियों की सहयोगी सीमा नामक एक महिला ने उसके साथ गालीगलौच भी की.
और बाहर बैठी आठ से दस औरतों ने आकर युवती की जमकर पिटाई की. उसे नग्नावस्था में बाहर घसीटकर सड़क पर लाया गया और सरेआम उसकी पिटाई की गई. वहां पर सौ से ज्यादा लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे. लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की.
बाद में किसी तरह से युवती पुलिस तक पहुंची और आपबीती सुनाई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पीडि़ता ने एफआईआर में नवीन चौहान, सुशील चौहान उर्फ सुनील, सनील का गार्ड रामा, सीमा चौहान (मनोज चौहान की पत्नी) समेत आठ से दस औरतों के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया है. सभी आरोपी भूमाफिया बताए जा रहे हैं.