दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले के थाना दादरी क्षेत्र के बुड़ाकी गांव में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आधा दर्जन लोगों ने उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ की और विरोध करने पर गोली चलाकर उसकी हत्या का प्रयास किया. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात को सुनील, अनिल, रोबिन, राहुल, मनोहर और सनी सहित छह लोग उसके घर में घुस गए. इन लोगों ने घर में घुसते ही उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. महिला ने जब इसका विरोध किया तो इन लोगों ने गोली चला दी.
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मारपीट करके महिला की हत्या करने की नियत से उस पर गोली चलाई. इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी गई है. सभी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाशी के लिए कई जगहों पर दबिश दी गई है.