scorecardresearch
 

गुरुग्राम: बड़ा भाई करता था जलील, छोटे भाई ने कर दी हत्या

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई उसे जलील करता रहता था और रूखा व्यवहार करता था. आरोपी ने कहा, 'तंग आ गया था मैं रोज-रोज की बेज्जती से. मेरा भाई मुझे जैसे कुछ समझता ही नहीं था.'

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

गुरुग्राम में एक व्यक्ति की अपने सगे छोटे भाई द्वारा बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बड़े भाई की हत्या के आरोप में छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया, उस समय वह भागने की फिराक में था. बड़े भाई का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस ने आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी 25 वर्षीय बलवंत के तौर पर की है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से जब पूछताछ की तो हैरान करने वाली बात सामने आई.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई उसे जलील करता रहता था और रूखा व्यवहार करता था. आरोपी ने कहा, 'तंग आ गया था मैं रोज-रोज की बेज्जती से. मेरा भाई मुझे जैसे कुछ समझता ही नहीं था. रोज सिर्फ जलील करना. प्यार करना तो जैसे अपने छोटे भाई से भूल ही गया था मेरा बड़ा भाई.'

Advertisement

आरोपी ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच यह तनाव बीते कुछ दिन से और बढ़ गया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कहा, 'तीन दिन पहले हमारा झगड़ा हुआ. तीन दिन से बड़ा भाई अकेले खाना बनाता और खा लेता, जबकि मैं कभी बाहर से कुछ खाता तो कभी कुछ नहीं. लेकिन तीन दिन में मेरे भाई का एक पल के लिए भी दिल नहीं पसीजा कि छोटे भाई ने कुछ खाया कि नहीं.'

सेक्टर 10 पुलिस थाने के सह थाना प्रभारी दिनकर ने बताया कि यूपी के देवरिया के रहने वाले 2 सगे भाई, जिनमें से बड़ा भाई मृतक जय सिंह और छोटा भाई बलवंत बीते एक साल से यहां रह रहे थे और कादीपुर इलाके की किसी कंपनी में वेल्डर का काम करते थे.

उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों में बीते 3 दिन से किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था और विवाद आज सुबह इतना बढ़ गया कि छोटे भाई 25 वर्षीय बलवंत ने अपने 29 वर्षीय बड़े भाई की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement