यूपी के कानपुर में खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मामला नरवाल थाना क्षेत्र के पाली इलाके का है जहां एक युवक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई. इस हत्या ने आसपास के लोगों को हिला कर रख दिया है.
हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक का नाम उदय भान उर्फ छोटू है जिसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई है. हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अपने मामा रामस्वरूप कोरी के साथ रोशन पुरवा गांव में रहता था. युवक की इस बेरहमी से हत्या किस वजह से की गई है ये अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस घटना स्थल पर जांच कर रही है और फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया है.
वहीं इस हत्या को लेकर कानपुर के एडिशनल एसपी ने कहा कि मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
बता दें कि इससे पहले कानपुर देहात में एक दलित प्रॉपर्टी डीलर की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्या से गांव मे हडक़ंप मच गया था. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
यह मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना के मुंगीसापुर कस्बे का था. परिवार के साथ घर मे सो रहे एक दलित व्यक्ति की निर्मम हत्या से सुबह हड़कंप मच गया. गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार करके हत्या की गई थी. बताया जा रहा है कि मृतक नरेश संखवार अपने परिजनों के साथ लगभग 6 साल से मुंगीसापुर कस्बे में रह रहा था. (इनपुट - सिमर चावला)
ये भी पढ़ें: