दिल्ली पुलिस एक बार फिर शक के घेरे में खड़ी हो गई है. दिल्ली के नंद नंगरी थाने में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस पर शख्स को पीट-पीट करने जान से मारने का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की सुबह 7 बजे एक गुप्त सूचना के आधार पर 2 पुलिस वालों ने नईम और गोविंदा नाम के शख्स को अवैध शराब की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया था. जबकि इस दौरान गोविंदा की पुलिस हिरासत में मौत हो गई.
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि शाम को करीब 9 बजे गोविंद की तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस गोविंदा को GTB अस्पताल लेकर गई. जहां डॉक्टर्स ने गोविंदा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि गोविंदा से कोई मारपीट नहीं की गई. फिलहाल पुलिस मामले की न्यायिक जांच की बात कह रही है. हालांकि किसी भी पुलिस कर्मी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
मृतक गोविंदा की रिश्तेदार रेशमा का आरोप है कि पुलिस ने थाने में गोविंदा के साथ मारपीट की जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मृतक की रिश्तेदार रेशमा ने ये भी आरोप लगाया है कि गोविंदा को छुड़ाने की एवज में पैसे भी दिए थे.
रेश्मा ने कहा कि अगर गोविंद बीमार था तो पुलिस ने हमें इसकी सूचना क्यों नहीं दी, उसके (गोविंद) साथ मारपीट की गई और पुलिस द्वारा हत्या की गई.
Delhi: Govinda, a man accused in a smuggling case died in custody of police at Nand Nagri PS. Reshma, relative of the deceased says, "If he was ill why didn't the police tell us, why are they telling us now that he is dead? He was been beaten up & killed by the police." (6.6.19) pic.twitter.com/F6CMpW1qq1
— ANI (@ANI) June 6, 2019
ये कोई पहला केस नहीं है इससे पहले भी पुलिस हिरासत में अभियुक्त की मौत हो गई थी. दिल्ली कैंट में थाने में 5 जून को एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अपराधी युवक को दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी.