scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस की हिरासत में युवक की मौत, रिश्तेदारों ने लगाया हत्या का आरोप

दिल्ली पुलिस का कहना है कि शाम के वक्त गोविंदा की तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस गोविंदा को GTB अस्पताल लेकर गई. जहां डॉक्टरों ने गोविंदा को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)
दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली पुलिस एक बार फिर शक के घेरे में खड़ी हो गई है. दिल्ली के नंद नंगरी थाने में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस पर शख्स को पीट-पीट करने जान से मारने का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की सुबह 7 बजे एक गुप्त सूचना के आधार पर 2 पुलिस वालों ने नईम और गोविंदा नाम के शख्स को अवैध शराब की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया था. जबकि इस दौरान गोविंदा की पुलिस हिरासत में मौत हो गई.

वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि शाम को करीब 9 बजे गोविंद की तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस गोविंदा को GTB अस्पताल लेकर गई. जहां डॉक्टर्स ने गोविंदा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि गोविंदा से कोई मारपीट नहीं की गई. फिलहाल पुलिस मामले की न्यायिक जांच की बात कह रही है. हालांकि किसी भी पुलिस कर्मी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Advertisement

मृतक गोविंदा की रिश्तेदार रेशमा का आरोप है कि पुलिस ने थाने में गोविंदा के साथ मारपीट की जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मृतक की रिश्तेदार रेशमा ने ये भी आरोप लगाया है कि गोविंदा को छुड़ाने की एवज में पैसे भी दिए थे.

रेश्मा ने कहा कि अगर गोविंद बीमार था तो पुलिस ने हमें इसकी सूचना क्यों नहीं दी, उसके (गोविंद) साथ मारपीट की गई और पुलिस द्वारा हत्या की गई.

ये कोई पहला केस नहीं है इससे पहले भी पुलिस हिरासत में अभियुक्त की मौत हो गई थी. दिल्ली कैंट में थाने में 5 जून को एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अपराधी युवक को दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement