छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जादू-टोना के शक में पड़ोसी द्वारा एक महिला की हत्या की अजोबोगरीब घटना सामने आई है. आरोपी ने महिला की हत्या महज इसलिए कर दी, क्योंकि उसकी शादी का रिश्ता बार-बार टूट रहा था. उसे शक था कि ऐसा पीड़िता द्वारा जादू-टोना करने के कारण हो रहा था.
महिला की हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने गांव से भागने की कोशिश की, लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी बीए सेकेंड ईयर का छात्र है और बीसियों बार उसकी शादी के लिए आया रिश्ता किसी न किसी वजह से टूट चुका है.
घटना रायपुर से सटे मंदिर हसौद इलाके के मुरेठी गांव की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पड़ोस की महिला की उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. उसे शक था कि पड़ोस में रहने वाली महिला जादू-टोना करती है, जिसके चलते बार-बार उसकी शादी की बात चलकर टूट जाती है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिंटू के लिए बिलासपुर से लेकर कवर्धा तक से बीसियों रिश्ते आए. लेकिन कभी शुरुआत में तो कभी सगाई होने के बाद भी उसका रिश्ता टूट जाता. बार-बार शादी टूटने से वह मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा.
इसी बीच उसे पता चला कि पड़ोस में रहने वाली महिला कुछ जादू-टोना करती है. बस उसे शक हो गया कि महिला उसकी शादी न होने देने के लिए ही यह जादू-टोना करती है. वह बदला लेने का मौका ढूंढने लगा. घटना वाले दिन पड़ोसी महिला की मां सब्जी बेचने गांव से बाहर गई हुई थी. बस महिला को घर में अकेला पाकर आरोपी ने महिला की हत्या कर दी.