महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवक द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. लड़की ने जब शोर मचाया, तो घबराए हुए युवक ने खुदकुशी का प्रयास किया, लेकिन समय रहते हुए उसे बचा लिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, छेड़छाड़ के आरोपी युवक की पहचान शिवम सिंह के रूप में की गई है. बुधवार को तड़के उसने ठाणे के भायंदर शहर के काशीमीरा इलाके के एक अपार्टमेंट में जान-पहचान की एक लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. इसके बाद जब लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
लड़की द्वारा शोर मचाने पर युवक घबरा गया. उसने तुरंत एक ब्लेड निकाली और अपनी गर्दन काट ली. इससे भी जी नहीं भरा तो उसने घर जाकर फिनाइल भी पी लिया. उसको एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. वहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कदम ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ IPC की धारा 354 और 309 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. लड़के-लड़की के परिजनों के अलावा अपार्टमेंट के लोगों से भी पूछताछ हो रही है. अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही युवक को हिरासत में ले लिया जाएगा.