scorecardresearch
 

दुबई जाने के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश

यूपी के हरदोई जिले में एक छात्र ने अपने घरवालों से पैसे ऐठ कर दुबई जाने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. उसने खुद को रिहा किए जाने के एवज में अपने घरवालों से पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की, लेकिन पुलिस ने उसकी साजिश से पर्दाफाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
यूपी के हरदोई जिले की घटना
यूपी के हरदोई जिले की घटना

यूपी के हरदोई जिले में एक छात्र ने अपने घरवालों से पैसे ऐठ कर दुबई जाने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. उसने खुद को रिहा किए जाने के एवज में अपने घरवालों से पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की, लेकिन पुलिस ने उसकी साजिश से पर्दाफाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के अरवल थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव का रहने वाला विकास शहर कोतवाली की बगिया कालोनी में किराए का कमरा लेकर रहता था. वह बीएससी की पढ़ाई करने के साथ ही कोचिंग करता था. एक दिन कोचिंग पढ़ने गया विकास अचानक गायब हो गया. इसके बाद उसके भाई संजय के मोबाइल पर एक मैसेज आया.

उस मैसेज में विकास के अपहरण की जानकारी देते हुए पांच लाख की फिरौती मांगी गई. पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस की सर्विलांस सेल की मदद से विकास की लोकेशन खंगाले जाने लगी. इसी बीच विकास हरदोई से लखनऊ चला आया. पुलिस ने उसका लोकेशन ट्रेस कर लिया.

पुलिस ने उसे लखनऊ जाकर बरामद कर लिया. इसके बाद उसने पुलिस को अपने अपहरण की जो कहानी सुनाई उस पर शक हुआ. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सच बयान कर दिया. उसने बताया कि वह दुबई जाना चाहता था. इसके लिए उसके पास पैसे नहीं थे. घरवाले इसके लिए पैसे देते भी नहीं. इसलिए उसे अपने अपहरण की खुद साजिश रची.

Advertisement
Advertisement