दिल्ली के वसंतकुंज के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में 22 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मामूली झगड़े के दौरान बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
देश की राजधानी दिल्ली में अपराधी इस कदर बेखौफ है कि वह जरा सी बात पर किसी की भी हत्या करने में भी कोई परहेज नहीं करते हैं. यह मामला दिल्ली के वसंतकुंज के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके का है. यहां पर रविवार रात अपराधियों ने एक 22 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.
बताया जा रहा है जिस वक्त घटना घटी मृतक युवक अपने घर पर था. उस इलाके का नामी बदमाश अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचा. उसने पहले तो मृतक के भाई के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा किया. इसके बाद मृतक मंगल अपने भाई का बीच बचाव करने आ गया. तब अपराधी उसको गोली दिए.
मंगल को गोली लगते ही बदमाश वहां से फरार हो गए. लोगों को पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
बताते चलें कि होली के दिन भी दिल्ली के संगम विहार इलाके से एक युवक की रंग खेलने के दौरान चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. संगम विहार के रहने वाले 19 वर्षीय सौरभ की 8-10 लड़कों ने मिलकर रंग खेलने के दौरान चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. सौरभ अपने दोस्तों के साथ होली खेलने निकला हुआ था.
उसी वक्त लड़कों के एक झुंड ने सौरभ पर चाकू से हमला बोल दिया. गंभीर हालात में सौरभ को नजदीक के बत्रा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. सौरभ के पेट में चाकुओं से कई हमले किए गए, जिसकी वजह से उसके पेट में गहरे जख्म हो गए थे और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.