scorecardresearch
 

डिब्रूगढ़ राजधानी में बम की अफवाह फैलाने वाले शख्स को GRP ने 18 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

डिब्रूगढ़ राजधानी में ट्रेन के भीतर पांच बम होने की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी अफवाह फैलान के 18 घंटे के भीतर की गई है.

Advertisement
X
बम की फर्जी सूचना देने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे (फोटो: Twitter/@spgrpagra)
बम की फर्जी सूचना देने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे (फोटो: Twitter/@spgrpagra)

Advertisement

  • डिब्रूगढ़ राजधानी में बम की अफवाह फैलाने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार
  • संजीव सिंह गुर्जर नाम के शख्स ने ट्विटर पर फैलाई थी बम की अफवाह

डिब्रूगढ़ राजधानी में ट्रेन के अंदर पांच बम होने की झूठी सूचना सोशल मीडिया पर देने वाले व्यक्ति को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी आगरा के जीआरपी एसपी के आधिकारिक ट्वविटर हैंडल के जरिए साझा की गई है. जीआरपी ने उस युवक की तस्वीर भी जारी की है. आपको याद दिला दें कि बम की सूचना मिलते ही ऐहतियातन ट्रेन को दादरी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था लेकिन जांच में सूचना फर्जी निकली थी.

जीआरपी द्वारा किए गए ट्वीट में इसके साथ ही इस बात की अपील भी की गई है कि लोगों द्वारा आपातकालीन सेवाओं और सोशल मीडिया साइटों का दुरुपयोग न किया जाए. ट्वीट में आगे कहा गया है कि इस वजह से उनके साथ ही साथ आम लोग भी प्रभावित होते हैं. ट्वीट में इस बात का भी दावा किया गया है कि बम की अफवाह फैलाने वाले उस युवक को महज 18 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

ट्वीट के बाद दादरी में रोकनी पड़ी थी ट्रेन

बता दें कि डिब्रूगढ़ राजधानी में पांच बम होने की सूचना के बाद ट्रेन को दिल्ली के निकट दादरी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया था. जानकारी के मुताबिक उस शख्स ने शाम 4.12 बजे एक ट्वीट किया था. उसने दावा किया था कि नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रेन लेट हुई तो शख्स ने किया राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम होने का ट्वीट

उसके ट्वीट के बाद ट्रेन को दादरी में रोक दिया गया था और मौके पर सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया था. हालांकि जांच के बाद यह सूचना महज एक अफवाह निकली लेकिन इस वजह से ट्रेन काफी देर तक दादरी में ही खड़ी रही.

बाद में ट्वविटर पर ही मांग ली थी माफी

जिस शख्स ने ये ट्वीट किया था उसका नाम संजीव सिंह गुर्जर है. कुछ देर बाद दोबारा ट्वीट करते हुए उसने माफी भी मांगी थी. उसने कहा था कि तनाव में उसने बम वाली बात लिख दी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब मुफ्त में मिलेगा रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट, बस करना होगा ये काम

Advertisement
Advertisement