जम्मू के पुंछ में दो जवानों को जाली नोट के साथ पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि टेरिटेरियोल आर्मी के जवान असलम और इनायत खान की तलाशी की गई तो इनके पास से एक लाख सत्तर हजार के नकली नोट मिले. इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. राय दें