राजस्थान के भिवाड़ी से अपने पड़ोसी के तीन बच्चों को दो आरोपियों ने किडनैप किया और गुनाह सामने न आए इसलिए उन्हें गला दबाकर मार दिया. तीनों बच्चों को मरा हुआ समझकर आरोपी उन्हें महरौली के जंगल में फेंक कर फरार हो गए लेकिन तीनों बच्चों में से एक बच्चा जिंदा बच गया और आरोपी पकड़े गए. देखें ये वीडियो.
Days after three siblings were kidnapped by unknown persons from Rajasthan’s Bhiwadi, Delhi Police said the bodies of two of the boys were found in South Delhi’s Mehrauli area on Tuesday.