scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी में थम नहीं रहा अपराध! कासगंज में गोलियां बरसाकर 3 की हत्या

यूपी में थम नहीं रहा अपराध! कासगंज में गोलियां बरसाकर 3 की हत्या

यूपी में बार बार अपराधी कानून व्यवस्था का मखौल उड़ा रहे हैं. अब अलीगढ के कासगंज में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर तीन लोगों का कत्ल कर दिया गया. दो और लोग भी बुरी तरह घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक सोरो इलाके में कुछ साल पहले हॉरर किलिंग हुई थी. उसी के बाद से दो पक्षों में रंजिश चल रही थी. रविवार को एक पक्ष ने दूसरे पर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर तीन लोगों का कत्ल कर दिया. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को शक के आधार पर पकडा है. खुद अलीगढ के डाआईजी ने मौके पर जाकर पड़ताल की. उधर समाजवादी ने इस घटना को लेकर एक बार फिर योगी सरकार को निशाने पर लिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि लगता है प्रदेश की बागडोर सरकार के हाथ से निकलकर अपराधियों के हाथ में चली गई है. देखें वीडियो.

Three members of a former pradhan's family were killed and two others injured when criminals opened indiscriminate firing on them over and old enmity in Soro area near Agra-Bareily highway of UP's Kasganj.

Advertisement
Advertisement