scorecardresearch
 
Advertisement

सलमान खान के मर्डर के लिए खरीदी थी 4 लाख की राइफल! लॉरेंस ने उगले राज

सलमान खान के मर्डर के लिए खरीदी थी 4 लाख की राइफल! लॉरेंस ने उगले राज

Salman Khan Murder: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई सलमान ख़ान को धमकी देकर बॉलीवुड में अपना वसूली रैकेट फैलाने की फिराक में तो था ही लेकिन इससे पहले उसने सलमान ख़ान की हत्या करने की भी पूरी प्लानिंग की थी. इस प्लानिंग के मुताबिक उसने ना सिर्फ़ अपने शूटरों को सलमान खान के क़त्ल की सुपारी दी थी, उन्हें काम पर लगा दिया था, बल्कि पहली कोशिश में फेल होने के बाद पूरे 4 लाख रुपये खर्च कर सिर्फ़ सलमान ख़ान को मारने के लिए ही एक हाई एंड राइफल भी खरीदी थी.

Advertisement
Advertisement