दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में एक शख्स की गोली मारकर सनसनीखेज हत्या कर दी गई. मृतक का नाम जोगिंदर (48) था, जो एक गैस एजेंसी के गोदाम में कर्मचारी था. हमेशा की तरह रविवार को भी गोदाम में ड्यूटी पर था. इसी दौरान किसी शख्स ने जोगिंदर की हत्या कर दी.परिजनों के मुताबिक जोगिंदर की गोली मारकर हत्या की गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एडिशनल डीसीपी देवेंदर आर्या ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने और पूछताछ में जुटी है.