पिछले 5 दिनों से योगी सरकार का सरदर्द बने मथुरा मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. शनिवार सुबह यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी रंगा और चीना समेत 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में 2 आरोपी और 7 पुलिसवाले जख्मी हुए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद कर लिया गया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हुए हथियार भी जब्त किए गए हैं.