यूपी में एंटी रोमियो स्क्वॉयड के काले कारनामों पर आजतक/इंडिया टुडे के स्टिंग 'ऑपरेशन रोमियो' का बड़ा असर हुआ है. स्टिंग ऑपरेशन के बाद दो पुलिसकर्मी को तत्काल रूप से सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं यूपी पुलिस डीजी सुलखान ने इस मामले के दूसरे आरोपियों पर सख्त एक्शन लेने की बात कही है. इस संबंध डीजीपी ने रिपोर्ट तलब की है. डीजीपी सुलखान सिंह ने मेरठ और आगरा के एडीजी से मामले की प्राथमिक जांच रिपोर्ट भी मांगी है. उन्होंने आजतक/इंडिया टुडे के खुफिया कैमरे में कैद हुए सभी चार पुलिसकर्मियों का करियर रिकॉर्ड भी मांगा है. बताते चलें कि स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ है कि एंटी रोमियो स्क्वॉड्स में शामिल पुलिसकर्मी ना सिर्फ लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं बल्कि निर्दोषों को झूठे मामलों में फंसा रहे हैं. ऐसा, इसलिए किया जा रहा है ताकि कार्रवाई का डर दिखा कर रिश्वत ली जा सके. बेशर्मी से हो रहे इस ठगी के खेल को इंडिया टुडे के अंडर कवर रिपोर्टर्स ने बेनकाब किया. योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही एंटी रोमियो स्कवाड का गठन किया गया था. सरेआम छेड़खानी करने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य के साथ स्क्वाड का गठन किया गया था.