अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट के आरोपी ने इस साल गांधी विचार परीक्षा में पहला नंबर हासिल किया है. इस परिक्षा में उसने 80 में से 80 मार्क्स हासिल किए हैं. शम्सुद्दीन शेख अहमदाबाद में 2008 के सीरियल ब्लास्ट का आरोपी है. शेख्स इस वक्त अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है. शम्सुद्दीन शेख ने गांधी विचार ओर गांधी जीवन से जुड़ी इस परीक्षा में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है.
Shaikh, accused of serial blasts, has secured the first number in the Gandhi Vichar examination.