scorecardresearch
 
Advertisement

Ajit Singh murder case: Lucknow पुलिस ने Encounter में मुख्य आरोपी को किया ढेर

Ajit Singh murder case: Lucknow पुलिस ने Encounter में मुख्य आरोपी को किया ढेर

लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर में अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार और शूटर गिरधारी को मार गिराया है. रिमांड पर आया गिरधारी पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की कोशिश में मारा गया है. यह एनकाउंटर विभूति खंड थाना क्षेत्र में हुआ. आपको बता दें कि कुछ दिनों ही लखनऊ के विभूतिखंड के कठौता चौराहे पर मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. घायल अजीत सिंह और उसके साथी मोहर सिंह को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने अजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Girdhari, the main shooter involved in the murder case of Ajit Singh, was shot dead by Police in an encounter earlier on Monday morning. Girdhari was trying to escape from Police custody in Vibhuti Khand following which the encounter took place. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement