scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिका ने आईएसआईएस की सुरगों पर किया बड़ा हमला

अमेरिका ने आईएसआईएस की सुरगों पर किया बड़ा हमला

अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगरहार में अपना सबसे बड़ा बम गिराकर साफ कर दिया है कि अब वो बगदादी को किसी भी कीमत में छोड़ने के मूड में नहीं है. इस बम के हमले से कम से कम 36 आतंकियों को ढेर होने की खबर है. दावा ये भी किया जा रहा है कि मरने वालों में केरल से आईएस में शामिल हुए कुछ आतंकी भी हो सकते हैं. पूरी दुनिया को खून खून कर देने वाले सबसे बड़े आतंकी अबु बकर अल बगदादी की मौत बेहद करीब है. क्योंकि अमेरिका ने ठान लिया है कि उसके ताबूत में आखिरी कील वही ठोकेगा. और इसकी शुरुआत इस महाविनाशकारी महाबम को गिराकर अमेरिका ने कर दी है. अमेरिकन मिलिट्री ने जीबीयू-43 बी नाम का ये महाविनाशकारी बम अफगानिस्तान के नंगरहार सूबे के आचिन इलाके में गिराया गया है. इस बम का टारगेट आईएसआईएस का स्टेट टनल कॉम्पलेक्स था. ये हमला स्थानीय समय के मुताबिक शाम 7 बजकर 32 मिनट पर किया गया. माना जा रहा है कि इस टनल कॉम्पलेक्स का इस्तेमाल आईएस आतंकी छिपने के लिए कर रहे थे. अमेरिका ने जीबीयू-43 नाम के इस महाबम का इस्तेमाल अब से पहले कभी नहीं किया था.

Advertisement
Advertisement