साइबर सिटी गुड़गांव को एक प्राइवेट लोन कंपनी के दफ्तर पर फोम स्प्रे वाले डकैतों ने धावा बोला. गुरुवार की दोपहर 12 बजे मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर से 32 किलो सोना लूट कर डकैतों ने पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया. वैसे तो दूसरी वारदातों की तरह यहां भी डकैतों ने ही इस लोन कंपनी के दफ्तर को निशाना बनाया, लेकिन इस बार ये डकैत अपने साथ फोम स्प्रे लेकर आए थे, ताकि सीसीटीवी कैमरों को ख़राब किया जा सके.जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव के न्यू रेलवे रोड पर मौजूद मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में 12 बजे डकैती की एक ऐसी वारदात हुई कि लोगों में दहशत फैल गई. आठ हथियारबंद डकैतों ने इस कंपनी के दफ्तर पर ना सिर्फ धावा बोला, बल्कि लूटपाट के दौरान मारपीट भी की और खुद को सीसीटीवी की जद में आने से बचाने के लिए दफ्तर में लगे कैमरों पर फोम का स्प्रे कर दिया. इस तरह करीब 32 किलोग्राम सोना लूट कर भागने में कामयाब रहे.पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बदमाश लोकल हो सकते हैं, क्योंकि वे हरियाणवी भाषा बोल रहे थे. वहीं, फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि बदमाश हर 15 दिन में ऐसे ही वारदात करने की धमकी देकर गए हैं. पुलिस को शक है कि इस घटना के पहले वहां की काफी रेकी की गई थी. पूरी वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया है.