scorecardresearch
 
Advertisement

राजसमंद में व्यापारी से बंदूक की नोक पर लाखों लूटे, वारदात CCTV में कैद

राजसमंद में व्यापारी से बंदूक की नोक पर लाखों लूटे, वारदात CCTV में कैद

राजस्थान के राजसमंद से लूट की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां एक तेल-घी की होलसेल दुकान में रविवार शाम तीन युवक रिवाल्वर की नोक पर व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह बदमाश व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वारदात के बाद राजनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए तहकीकात शुरू कर दी, मगर देर रात तक भी आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया.

Three armed robbers loot Rs 1.5 lakh from a trader in Rajsamand. The incident was caught on camera. Police have launched investigation in this connection.

Advertisement
Advertisement