आपकी जेब में आ सकता है हज़ार रुपये का नकली नोट. मुंबई में पकड़ा गया है जाली नोटों का ऐसा गिरोह, जिसके पास मिले हैं 1000 रुपये की चार नई सीरीज़ के जाली नोट और 500 की दो सीरीज को नकली नोट. ये गिरोह अब तक 50 लाख रुपये के जाली नोट बाज़ार में झोंक चुका है.