भिवानी में दो मुस्लिमों के कार में जलने की वारदात को लेकर हरियाणा से राजस्थान तक धर्म की लड़ाई में तलवारें लहराई जाने लगी है. हरियाणा के मानेसर में आरोपी मोनू को लेकर हिंदू महापंचायत में धर्म की गूंज सुनाई दी. आरोपी मोनू को बेकसूर बताकर राजस्थान पुलिस को सीधे धमकाया गया. वहीं, राजस्थान में मोनू के फांसी की मांग की जा रही है.
In the Bhiwani death case, one of the alleged accused Monu Manesar gets support from the villagers in Manesar in Village Panchayat. The villagers say that Monu Manesar has nothing to do with the murder of Junaid and Nasir. Meanwhile, People in Rajasthan are demanding his death penalty.