scorecardresearch
 
Advertisement

Bhiwani Death Case भिवानी केस का एक आरोपी गिरफ्तार, मोनू मानेसर समेत 4 अब भी फरार

Bhiwani Death Case भिवानी केस का एक आरोपी गिरफ्तार, मोनू मानेसर समेत 4 अब भी फरार

भिवानी केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान के भरतपुर से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. रिंकू नाम के शख्स को भरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखी है जिसमें मोनू मानेसर, लोकेश, श्रीकांत, अनिल और रिंकू का नाम शामिल हैं. रिंकू की गिरफ्तारी हो गई है. मोनू मानेसर समेत 4 आरोपी अब भी फरार हैं.

Rajasthan Police have arrested one accused from Haryana's Mewat in Bhiwani death case. The Rajasthan Police is interrogating Rinku Saini. He is named in the FIR filed by the kin of Nasir and Junaid, the two victims who were allegedly found dead in the Bolero in Bhiwani.

Advertisement
Advertisement