बिहार के मुंगेर में पुलिस ने भारी तादाद में अवैध हथियारों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है, मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के काशीनगर का है. पुलिस को सूचना मिली थी एक शख्स ने अपने घर में हथियारों का जखीरा रख रखा है, पुलिस ने छापेमारी की तो आरोपी के घर से पांच जिंदा बम और चार कट्टे के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Police recovered at least five crude bombs kept at a house in Shastri Nagar area under Kasim Bazaar police station in Bihar's Munger district on Tuesday. Apart from the explosives, the police have also seized four country-made pistols, live cartridges of two different bores.