scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: मॉब लिंचिंग का शिकार होते-होते बचे युवक, पुलिस ने बचाई जान

बिहार: मॉब लिंचिंग का शिकार होते-होते बचे युवक, पुलिस ने बचाई जान

बिहार के परसा इलाके में ग्रामीणों ने दो लोगों को प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ लिया. इसके बाद सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई शुरू कर दी. दोनों युवक बंधन बना लिए गए. लेकिन इनकी किस्मत अच्छी थी कि पुलिस को किसी ने खबर दे दी और बिना वक्त गवाएं  पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को आजाद कराया.

Two men were brutally beaten up by a group for allegedly carrying beef in Saran district of Bihar. The barbaric incident took place at Parsa of Saran district. Police rescuing them from the attackers.

Advertisement
Advertisement