सोनाली फोगाट केस में अब जांच एजेंसियां लैपटॉप खंगालने में लगी है. तलाश है ऐसे सबूतों की जिनसे रहस्य से परदा हट जाए. गोवा पुलिस जांच के सिलसिले में आज गुरुग्राम जाने वाली है. सोनाली फोगाट की मौत एक रहस्य बनकर जांच एजेंसियों के सामने खडी हो गई है. सोनाली की मौत की हकीकत जानने के लिए जांच एजेंसियां लगातार पसीने बहा रही हैं.