scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: BJP कार्यकर्ता की चाकुओं से गोदकर हत्या, वारदात के दिन का VIDEO आया सामने

Delhi: BJP कार्यकर्ता की चाकुओं से गोदकर हत्या, वारदात के दिन का VIDEO आया सामने

बुधवार रात दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा नामक एक युवक की चार लोगों ने चाकू गोंदकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि रिंकू के दोस्त ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की है. यह हत्या बर्थडे पार्टी में रेस्त्रां खोलने को लेकर हुए विवाद में की गई. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस के दावे से उलट रिंकू के परिजनों का कहना है कि हत्या राम मंदिर के कारण हुई है. अब इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आरोपियों को रिंकू शर्मा के घर जाते देखा जा सकता है. देखें घटना का एक्सक्ल्यूसिव वीडियो.

A 25-year-old man and BJP party worker was stabbed to death allegedly by four men in outer Delhi's Mangolapuri area. Police on Thursday said the victim, Rinku Sharma, got into an argument with the accused at a birthday party, and they later went to his house and allegedly stabbed him. But, the family of the deceased has claimed that Rinku was killed in connection with collection of donation for Ram Mandir. In this video, watch exclusive footage of the day of the incident.

Advertisement
Advertisement