scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood Drug link: राउंड में 12 सवाल, देखें NCB ने Deepika Padukone क्या पूछा

Bollywood Drug link: राउंड में 12 सवाल, देखें NCB ने Deepika Padukone क्या पूछा

ड्रग्स मामले में सबसे बड़ी पूछताछ हुई . एक दिन में बॉलीवुड की तीन-तीन टॉप हीरोइन की पूछताछ हुई. तीनों से कुल 16 घंटे सवाल-जवाब हुए. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि निकला क्या? तीनों ने कितना बताया, कितना छुपाया? सबसे पहले दीपिका से सवालों का सामना हुआ. तीन राउंड में कुल 12 सवाल दागे गए. ड्रग्स चैट को लेकर मैनेजर करिश्मा को सामने बिठाकर भी पूछताछ हुई. 5 घंटे तक सवालों की बौछार में दीपिका ने कुछ बातें कबूल भी कीं. लेकिन ज्यादातर सवालों पर या चुप्पी साध गईं या फिर उसे नकार दिया. पूछताछ में दीपिका ने इमोशनल कार्ड भी खेला और तीन बार रो पड़ीं. देखें वीडियो.

Actor Deepika Padukone was questioned for five hours today by the Narcotics Control Bureau in Mumbai. Deepika Padukone was summoned, along with actors Shraddha Kapoor and Sara Ali Khan, in a widening drugs probe linked to the Sushant Singh Rajput death investigation.

Advertisement
Advertisement