scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स कनेक्शन में अर्जुन रामपाल पर शिकंजा, NCB ने घर पर मारी रेड

ड्रग्स कनेक्शन में अर्जुन रामपाल पर शिकंजा, NCB ने घर पर मारी रेड

बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन केस में अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर एनसीबी ने छापेमारी की है. रामपाल के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर एनसीबी के अफसर रेड मारने पहुंचे हैं. आज सुबह अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी अफसर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि रामपाल के घर एनसीबी ड्रग्स की तलाश कर रही है उन्हें इसकी सूचना सूत्रों से मिली है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन सामने निकलकर आया था. इसके बाद एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग्स से जुड़ने की बात को परत-दर-परत खोलना शुरू किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Narcotics Control Bureau has conducted a raid at Arjun Rampal’s residence in Mumbai. According to initial reports, raids were conducted at three places - Andheri, Khar and Bandra. Previously the NCB had arrested Arjun Rampal’s partner Gabriella Demetriades’ brother Agisilaos Demetriades. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement