scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood के बाद अब टीवी जगत की हस्तियों पर NCB का शिकंजा!

Bollywood के बाद अब टीवी जगत की हस्तियों पर NCB का शिकंजा!

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल सबसे बड़ा बन गया है. एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स हैं जिन पर या तो ड्रग्स लेने का या फिर ऐसी पार्टियों में शामिल होने का आरोप है. अब खबर आ रही है कि एनसीबी बुधवार को कई फिल्म-टीवी एक्टर्स को समन भेजने वाली है. ये वो एक्टर हैं जो फिल्म जगत में भी काम कर चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक- एनसीबी ने टीवी जगत के दो लोगों को समन भेजा है. एनसीबी ने जिन लोगों को समन भेजा है, उसमें से एक महिला कलाकार भी हैं. इससे पहले ड्रग केस में बॉलिवुड के कई बड़े नामों का खुलासा हो चुका है. देखें वीडियो.

NCB,who is probing Bollywood's drug connection, is in full action. After tightening its noose around bollywood celebrities, NCB is all set to question actors from TV indudstry. According to the sources, NCB has summoned two actors from the TV industry.

Advertisement
Advertisement