scorecardresearch
 
Advertisement

Drugs racket के खिलाफ एक्शन में NCB, आज Mumbai में कुछ जगहों पर हो सकती है छापेमारी

Drugs racket के खिलाफ एक्शन में NCB, आज Mumbai में कुछ जगहों पर हो सकती है छापेमारी

NCB की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, बॉलीवुड की ड्रग्स मंडली का खुलासा होता जा रहा है. कई हाईप्रोफाइल नाम सामने आ चुके हैं, जिनसे NCB आज से पूछताछ भी शुरू कर रही है. वही दूसरी ओर एनसीबी छापेमारी भी करने वाली है ताकि जांच की रफ्तार सुस्त ना पड़े और इस रैकेट से जुड़े अन्य गुनहगारों को बचने का मौका ना मिले. अब जांच इस मोड़ पर है कि बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण से कल पूछताछ होने वाली है. श्रद्धा कपूर, सारा अली खान से 26 सितंबर को NCB सवाल जवाब करने वाली है. उससे पहले आज रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और श्रुति मोदी से भी पूछताछ होने जा रही है. देखें ये रिपोर्ट.

The Narcotics Control Bureau, which is probing the drug angle in Bollywood, is in full action. According to the sources, NCB on Thursday might conduct raids at several places in Mumbai. One after the other, names of prominent Bollywood actors has come into light in drug connection case. NCB is all set to grill Deepika, Sara and Shraddha. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement