scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood's Drugs Connection: Sushant Singh के ड्रग्स कनेक्शन की क्या है सच्चाई?

Bollywood's Drugs Connection: Sushant Singh के ड्रग्स कनेक्शन की क्या है सच्चाई?

चारों तरफ धुआं है, धुआं है ड्रग्स का. धुआं है ड्रग्स से रचे मायाजाल का जिसमें सुशांत की मौत की मिस्ट्री घुटती जा रही है. इसकी जांच की कड़ियां जोड़ते हुए एनसीबी उस फॉर्म हाउस तक पहुंची जिसको सुशांत सिंह राजपूत ने किराए पर ले रखा था. वहां चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. एनसीबी ने छापा मारा तो फॉर्म हाउस में ड्रग्स की पार्टी के तमाम सबूत बिखरे मिले. ड्रग्स के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजें और दवाइयां बता रही हैं कि ये फॉर्म हाउस नशे का अड्डा बना हुआ था. NCB ने फार्म हाउस के पास का CCTV का DVR भी सीज किया है. साथ ही NCB की टीम फार्म हाउस के आगे उस आईलैंड की ओर भी गई थी जहां सुशांत, रिया के अलावा 2 बॉलीवुड की एक्ट्रेस को लेकर गए थे. वहां भी ड्रग्स पार्टी की जानकारी NCB की टीम को मिली है. देखें वीडियो.

The Sushant Singh Rajput-Rhea Chakraborty drug case has thrown up some high-profile Bollywood names. NCB has its eye on the parties held at Sushant's farmhouse and Pavana Dam home. According to the statement, Rhea Chakraborty came several times to those parties with Sushant Singh Rajput, while Sara Ali Khan came with Sushant about 4-5 times.Along with Sushant, Deepesh Sawant, the actor's staffer, Samuel Miranda, Sushant's house manager, Showik Chakraborty, Rhea's brother and Zaid Vilatra, the drug peddler nabbed by the NCB have also visited the farmhouse several times. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement