सुशांत केस में बड़ा खुलासा हुआ है. एनसीबी को पावना डैम में पार्टी को लेकर कुछ बडी जानकारियां मिली हैं. पावना डैम में मोटरबोट चला रहे जगदीश गोपनाथ दास ने एनसीबी को बयान दिया है. अपने बयान में बोटमैन ने खुलासा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत अक्सर डैम पर आते थे. सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती उनके साथ होती थीं. सुशांत दोनों के साथ अलग-अलग आते थे. सुशांत के साथ सारा अली खान, सिद्धार्थ पीठानी, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, शोविक, जैद, रिया होते थे. ये लोग घंटों टापू पर बैठते थे. बोटमैन की मानें तो ये सभी टापू पर नशा भी करते थे.देखें वीडियो.