यूपी के संत कबीर नगर में उस वक्त शासन प्रशासन के होश उड़ गए, जब सुबह-सुबह उन्हें रेलवे पटरी के करीब चार सुतली बम मिले. यहीं बम के धमाके से एक शख्स ज़ख्मी भी हो गया. चूंकि इससे पहले भी कई बार ट्रेन हादसों के पीछे पटरी काटने और बम रखने जैसी साज़िशों की बात सामने आ चुकी है, पुलिस इस मामले को भी बेहद गंभीरता से ले रही है.हिंदुस्तान में ट्रेनों पर पड़ी आतंकवादियों की नापाक नज़र का सिलसिला जैसे हटने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में अब जो नई कहानी सामने आई है, वो भी कम बेचैन करनेवाली नहीं है. लखनऊ से करीब 230 किलोमीटर दूर संत कबीर नगर में रेलवे पटरी के पास तब सनसनी फैल गई जब यहां सुबह-सुबह हुए सुतली बम के धमाके में एक शख्स ज़ख्मी हो गया.