scorecardresearch
 
Advertisement

CCTV में कैद ट्रिपल मर्डर, दहलीज पर कारोबारी का कत्ल

CCTV में कैद ट्रिपल मर्डर, दहलीज पर कारोबारी का कत्ल

यूपी के सीतापुर जिले में मंगलवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. गुस्साए लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटों के भीतर हमलावर नही पकड़े गए तो शहर में बंद का ऐलान किया जाएगा.जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के रहने वाले सुनील जायसवाल और उनकी पत्नी कामिनी मंगलवार देर रात घर लौटे थे. उसके कुछ समय बाद किसी ने घर की घंटी बजाई. उनके बेटे ऋतिक ने जैसे ही दरवाजा खोला बाहर खड़े दो अज्ञात हमलावरों ने तीनों लोगों को गोली मार दी. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement